महँगाई में रिकॉर्ड गिरावट, पर जीएसटी बदलाव का पूरा लाभ नहीं पहुँचा - एमके ग्लोबल रिपोर्ट
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने खुदरा महँगाई पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अक्टूबर 2025 में खुदरा महँगाई का अब तक के सबसे निचले स्तर पर आना उसके अनुमानों के अनुरूप रहा है। एमके ग्लोबल का अनुमान 0.28% का था।