इंडिया इन्फोलाइन के निदेशक मंडल ने शेयरों की पुनर्खरीद को मंजूरी दी

इंडिया इन्फोलाइन लिमिटेड के निदेशक मंडल ने इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद (बाय-बैक) को मंजूरी दे दी है। इस सूचना के बाद सुबह 11.05 बजे बीएसई में इंडिया इन्फोलाइन के शेयर 4.5% की मजबूती के साथ 37.50 रुपये पर चल रहे हैं। कंपनी ने बाय-बैक के लिए 98.91 करोड़ रुपये निर्धारित किये हैं और बाय-बैक किये जाने वाले शेयरों के लिए 43.20 रुपये की अधिकतम कीमत तय की है। इंडिया इन्फोलाइन द्वारा बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंपनी खुले बाजार से अपने पेड-अप इक्विटी कैपिटल में से 10% तक की खरीद करेगी।