मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री घटी, शेयरों में गिरावट

नवंबर 2008 में भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में पिछले साल के नवंबर महीने की तुलना में 24.4% की गिरावट आयी है। नवंबर 2007 के 69,699 कारों के मुकाबले इस साल नवंबर महीने में कंपनी 52,711 कारें बेचने में ही कामयाब हो पायी। कंपनी के लोकप्रिय मॉडल एम800 की बिक्री में 59% से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी है, हालांकि कंपनी के कारों का निर्यात नवंबर 2008 में 11.7% बढ़ा है। बिक्री में दर्ज की गयी गिरावट का साफ असर कंपनी के शेयरों पर देखा जा रहा है।

 सुबह के कारोबार में 512 रुपये तक गिरने के बाद 11.40 बजे बीएसई में मारुति सुजुकी के शेयर 3.89% की गिरावट के साथ 515 रुपये पर चल रहे हैं।