एफआईआई (FII) को निवेश में राहत मिलने की उम्मीद

सरकार के आर्थिक सुधारों के प्रयासों के तहत ही आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) प्रमुख नियामकों तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के साथ बैठक करेंगे।
इसके साथ ही वित्त मंत्री स्टॉक एक्सचेंज के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे।
बैठक में वित्त मंत्री विदेशी संस्थागत निवेशकों को भी शेयर बाजार में निवेश के लिए बैंक गारंटी का नियम मान्य कर सकते हैं। इससे विदेशी संस्थागत निवेशक बड़ी राशि बाजार में निवेश कर सकेंगे। अभी नियम यह है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों को सुरक्षा के तौर पर नकदी उपलब्ध करानी पड़ती है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2012)