सुप्रीम कोर्ट (SC) : गोवा में खनन पर रोक बरकरार

सुप्रीम कोर्ट (SC) ने गोवा (Goa) में अवैध खनन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।

सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद राज्य में खनिजों के खनन और उसके परिवहन पर रोक जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस संदर्भ में एक उच्च स्तरीय समिति का भी गठन किया है जो कि अवैध खनन के संबंध में चार सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले गोवा सरकार भी राज्य में लौह अयस्क खनन पर अस्थाई रोक लगा चुकी है। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2012)