वित्त मंत्री ने किया बैंकों की 300 शाखाओं का शुभारंभ

वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नौ बैंकों की 300 नयी शाखाओं का उद्धाटन किया। 
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि सरकार की कई योजनाओं के लिए लोगों को बैंक खाते खोलने की आवश्यकता पड़ती है। बैंक की शाखायें खुलने से लोग आसानी से अपने खाते खुलवा सकेंगे। 
राज्य सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक की सहमति के बाद उत्तर प्रदेश में बैंक की 3000 नयी शाखा खोलने के लिए समय सारिणी निर्धारित की गयी है। इसके मुताबिक, मार्च 2013 में 300, जून 2013 तक 450, सितंबर 2013 तक 600, दिसंबर 2013 तक 750, मार्च 2014 तक 900 बैंक शाखायें खोली जानी हैं। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2013)