लंबी अवधि में अच्छे नतीजे दे सकता है होटल क्षेत्र: सेंट्रम

सेंट्रम ब्रोकिंग फर्म ने कहा है कि हालांकि मध्यम अवधि के निवेश के लिहाज से होटल क्षेत्र चुनौतियों भरा है, लेकिन लंबी अवधि में यह अच्छे नतीजे दे सकता है। 

सेंट्रम ब्रोकिंग फर्म की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई में 26 नवंबर को हुए आतंकी हमले का असर पर्यटन उद्योग पर निश्चित तौर पर पड़ेगा। हालांकि पहले कैलेंडर साल 2008 में पर्यटकों की संख्या में  9.8% की दर से वृद्धि का अनुमान लगाया गया था, लेकिन अब इसे घटा कर 4.8% कर दिया गया है। ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि पर्यटकों की संख्या में संभावित कमी की वजह से भारत के तीन प्रमुख होटल समूहों (इंडियन होटल्स, ईस्टर्न इंडिया होटल्स और होटल लीला) की आमदनी पर नकारात्मक असर पड़ेगा। फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कारोबारी साल 2008-09 में इंडियन होटल की आमदनी 10.7% घट कर 2606.9 करोड़ रुपये रह जाने की संभावना है।