बिनानी सीमेंट के शेयरों में तेजी

घरेलू रेटिंग एजेंसी द्वारा बिनानी सीमेंट की रेटिंग में सुधार किया गया है। बिनानी सीमेंट को मारीशस सरकार से वहां सीमेंट उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक अनुमति मिल गयी है। ऐसी सकारात्मक खबरों के बीच इसके शेयर भाव में तेजी का रुख देखा गया।

 संयंत्र की स्थापना के बाद साल 2009 के आखिर तक कंपनी द्वारा मारीशस में सीमेंट का उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा। बाजार बंद होने के समय एनएसई में कंपनी के शेयर भाव में 5.5% की तेजी थी। कंपनी का गुजरात का उत्पादन संयंत्र साल 2010 के आखिर तक बन कर तैयार हो जाने की संभावना है, जिसकी क्षमता 25 लाख टन सीमेंट उत्पादन की होगी।