महिला बैंक को मिली मंजूरी

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने देश में महिला बैंक खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
यह बैंक विशेष रूप से महिलाओं की सुविधा के लिए खोला जायेगा। यह बैंक छह शाखाओं के साथ शुरू होगा, जिसमें पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, मध्य और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में एक-एक शाखाएँ खोली जायेगी। ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि यह बैंक इस साल के अंत तक शुरू हो सकता है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2013)