कारों की बिक्री लगातार नौवें महीने घटी : सियाम (SIAM)

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (Society of Indian Automobile Manufacturers) की ओर से जारी किये गये आँकड़ों के मुताबिक जुलाई 2013 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 7% घटी है।

इस दौरान कारों की बिक्री घट कर 1,31,163 हो गयी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1,41,646 कारें बिकी थीं।  इस तरह घरेलू बाजार में लगातार नौवें महीनें कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है। 

इसी दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 2% घट कर 8,09,312 हो गयी है, जो कि जुलाई 2012 में 8,21,821 दर्ज की गयी थी। 
जुलाई 2013 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री मामूली घट कर 11,31,992 रही है, जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में 11,32,696 दोपहिया वाहन बेचें गये थे। 
पिछले साल के 65,008 के मुकाबले इस बार व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 15% घट कर 55,301 हो गयी है। 
जुलाई 2013 में वाहनों की कुल बिक्री 2% घट कर 14,15,102 हो गयी है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 14,45,112 दर्ज हुई थी। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2013)