सेबी (SEBI) : ज्यादा मुनाफे वाले एसएमएस पर शिकंजा कसा

शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम आयोग (सेबी) ने मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये ज्यादा फायदा वाले शेयर खरीदने-बेचने की सलाह देने वालों पर कड़ी कार्यवाही की है।
सेबी ने इम्तियाज हनीफ खांडा और वली मामद हबीब घानीवाला के ऑफिस की अचानक जाँच की। इस दौरान सेबी ने पाया कि यह लोग राइट ट्रेड, साई ट्रेड, बुल ट्रेडर और लक्ष्मी ट्रेडर के नाम पर बिना पंजीकरण के लोगों को सलाह दे रहे थे। इसके अलावा राइट ट्रेड बिना पंजीकरण के पोर्टफोलियो प्रबंधन की भी सेवा प्रदान कर रहा था। इन्होंने निवेशकों को विदेश में ऑफिस होने की गलत जानकारी दी। सेबी ने इन लोगों को सभी तरह के भ्रामक विज्ञापन वापस लेने को आदेश दिया है। 
गौरतलब है कि सेबी को पता चला था कि कुछ कंपनियाँ एसएमएस के जरिये शेयरों की खरीद-फरोख्त के सलाह लोगों तक पहुँचा रही हैं। इसके बाद जाँच शुरू की गयी। इनके कॉल रिकॉर्ड जुटाये गये। इसके बाद सेबी ने खांडा और गनीवाला के यहाँ औचक निरीक्षण किया। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2013)