रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने सँभाली आरबीआई (RBI) की कमान

रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने आज आरबीआई (RBI) के नये गवर्नर के तौर पर कार्यभार सँभाल लिया है।  

50 वर्षीय राजन को डी सुब्बाराव (D Subbarao) की जगह अगले तीन वर्षों के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। 

रघुराम राजन आरबीआई के 23वें गवर्नर हैं। इससे पहले वह वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार के तौर पर कार्य कर चुके हैं। वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के प्रमुख अर्थशास्त्री भी रह चुके हैं। 
बतौर आरबीआई प्रमुख उनके समक्ष अनेकों चुनौतियाँ हैं। उन्होंने ऐसे समय में कुर्सी सँभाली है, जब देश की अर्थव्यवस्था बहुत ही बुरे दौर से गुजर रही है।
गौरतलब है कि बीते महीने प्रधानमंत्री ने आरबीआई के गवर्नर पद के लिए उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी थी। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2013)