चंदा कोचर (Chanda Kochhar) हैं सबसे प्रभावशाली कारोबारी महिला

फार्च्यून (Fortune) पत्रिका ने देश की 50 सबसे प्रभावशाली कारोबारी महिलाओं की सूची जारी की है। 
पत्रिका द्वारा 2013 के लिए जारी की गयी सूची में आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी चंदा कोचर (Chanda Kochhar) पहले स्थान पर हैं। चंदा कोचर लगातार तीसरे साल भारत की सबसे प्रभावशाली कारोबारी महिला के रूप में शीर्ष पर हैं। इस सूची में ऐक्सिस बैंक की शिखा शर्मा और कैपजेमिनी इंडिया की अरुणा जयंती को दूसरा और तीसरा स्थान मिला है। अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज की प्रबंध निदेशक प्रीता रेड्डी और ट्रैक्टर्स ऐंड फार्म एक्विपमेंट (टेफ) की मुख्य कार्यकारी मल्लिका श्रीनिवासन को क्रमश: चौथा और पाँचवां स्थान मिला है। इस सूची में 10 शीर्ष प्रभावशाली कारोबारी महिलाओं में एचटी मीडिया की चेयरपर्सन शोभना भरतिया, बायोकॉन की चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक किरण मजुमदार शॉ, एजेडबी पार्टनर्स की सह संस्थापक जिया मोदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की प्रबंध निदेशक विनीता बाली और एचएसबीसी इंडिया की कंट्री प्रमुख नैना लाल किदवई शामिल हैं। इस सूची में बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता कपूर, एनएसई की चित्रा रामकृष्णन और एचडीएफसी की रेणु सूद कर्नाड को भी स्थान मिला है।
इस सूची में शामिल होने वाली 6 नयी महिलाओं में शेल इंडिया की चेयरपर्सन यास्मीन हिल्टन, आईबीएम इंडिया की प्रबंध निदेशक वनिता नारायणन, आनिता डोंगरे की संस्थापक अनिता डोंगरे, हेरिटेज फूड्स की उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन भुवनेश्वरी, एलऐंडटी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट की मुख्य कार्यकारी आशु सुयश और टाटा स्टारबक्स इंडिया की मुख्य कार्यकारी अवनी सगलानी डावडा शामिल हैं। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2013)