संसद का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से

संसद के शीतकालीन सत्र की तिथि तय हो गयी है।
 यह सत्र 5 दिसंबर 2013 से शुरू होकर 20 दिसंबर 2013 तक चलेगा। रक्षा मंत्री एके एंटनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सामान्यतया संसद का शीतकालीन सत्र करीब एक महीने तक चलता है, लेकिन इस बार पाँच राज्यों में विधानसभा चुनावों की वजह से अवधि में कमी की गयी है। 
इस सत्र के दौरान सरकार की इंश्योरेंस अधिनियम, सेबी कानून संसोधन अधिनियम और प्रत्यक्ष कर संहिता (डीटीसी) को स्वीकृत करने की योजना है। इसके अलावा कई अधिनियम को संसद के समक्ष पेश किया जायेगा। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2013)