देश का पहला महिला बैंक (Women Bank) खुला

आज देश का पहला महिला बैंक (Women Bank) खुल गया। 

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज मुंबई में देश के पहले भारतीय महिला बैंक का उद्घाटन किया। 

ऊषा अनंतसुब्रह्मण्यम (Usha Anantasubramaniam) को भारतीय महिला बैंक का चेयरपर्सन बनाया गया है। बैंक में महिलाओं के साथ-साथ पुरूष भी अपना खाता खुलवा सकते हैं, लेकिन ऋण आदि के लिए महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। 
गौरतलब है कि महिला बैंक खोलने के लिए 1,000 करोड़ रुपये की पूँजी आबंटित की गयी थी। देश के मेट्रो शहरों के अलावा छोटे शहरों में भी इसकी शाखाएँ खोली जायेंगी। देश भर में मार्च 2014 तक 25 और वर्ष 2017 तक बैंक की 500 शाखाएँ खोलने की योजना है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2013)