चालू खाता घाटा (Current Account Deficit) घट कर 1.2%

देश की अर्थव्यवस्था के लिहाज से सकारात्मक खबर आयी है।
कारोबारी साल 2013-14 की जुलाई-सितंबर तिमाही में देश का चालू खाता घाटा (Current Account Deficit) घट कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.2% हो गया है, जबकि कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में यह 4.9% रहा था। पिछले साल की समान अवधि में यह 5% रहा था।
जुलाई-सितंबर की अवधि में सालाना आधार पर चालू खाता घाटा 21 अरब डॉलर से घट कर 5.2 अरब डॉलर हो गया है। इस दौरान देश का व्यापार घाटा 47.8 अरब डॉलर से घट कर 33.3 अरब डॉलर रहा है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2013)