निवेश के लिए उपलब्ध हैं हुडको के कर-मुक्त बांड

हाउसिंग ऐंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (हुडको) ने निवेश के लिए कर-मुक्त बांड (Tax-free Bonds) जारी कर दिये हैं।

कंपनी ने कर-मुक्त बांड योजना के इस दूसरे चरण के जरिये 2,439.20 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है। हुडको ने इसी साल कर-मुक्त बांड योजना के पहले चरण में 2,370 करोड़ रुपये जुटाये थे। 

यह योजना 02 दिसंबर 2013 से 10 जनवरी 2014 तक निवेश के लिए खुली रहेगी। जहाँ केयर ने इसे केयर एए+ (CARE AA+) रेटिंग दी है, वहीं आईआरआरपीएल ने भी इसे एए+ (IND AA+) रेटिंग दी है। हुडको के इन बांड का अंकित मूल्य 1,000 रुपये है और ये बांड बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध होंगे। इसके लिए न्यूनतम निवेश की राशि 5,000 रुपये (5 बांड) है और इनका आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा।   

जहाँ तक खुदरा निवेशकों के लिए इन बांड की कूपन दरों का सवाल है, 10 सालों की अवधि वाले बांड की कूपन दर 8.76%, 15 सालों की अवधि वाले बांड की कूपन दर 8.83% और 20 सालों की अवधि वाले बांड की कूपन दर 9.01% है। आईसीआईसीऑआई सिक्योरिटीज का कहना है कि कूपन दरों की यह पेशकश कर-मुक्त बांड के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक है।

इससे पहले इसने कर-मुक्त बांडों के जरिये कारोबारी साल 2011-12 में 5,000 करोड़ रुपये और कारोबारी साल 2012-13 में 2,401.34 करोड़ रुपये जुटाये थे। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2013)