स्पेक्ट्रम नीलामीः 23 जनवरी 2014 से आरंभ होगा अगला दौर

दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunication) ने 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के अगले दौर की तारीखें घोषित कर दी हैं।
विभाग ने इस पूरी प्रक्रिया में लगने वाली अवधि को घटा कर 42 दिन कर दिया है। स्पेक्ट्रम की नीलामी 23 जनवरी 2014 से आरंभ होगी। विभाग की ओर से जारी किये गये आवेदन आमंत्रण सूचना (एनआईए) में कहा गया है कि 900 मेगाहर्ट्ज और 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड वाले स्पेक्ट्रम की नीलामी एकल प्रक्रिया के तौर पर की जायेगी। 
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 04 जनवरी 2014 होगी। विभाग द्वारा 20 दिसंबर को नीलामी से पहले प्री-बिड कांफ्रेंस आयोजित किया जायेगा और नीलामी के नियमों के बारे में स्पष्टीकरण प्राप्त करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2013 होगी। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2013)