देश में टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या 90.45 करोड़

अक्टूबर में देश में टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या में 47 लाख की बढ़ोतरी हुई है।
इस बढ़ोतरी के बाद अक्टूबर के आखिर तक देश में टेलीफोन कनेक्शनों की कुल संख्या 90.45 करोड़ हो गयी है। देश में सितंबर 2013 के अंत तक टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या 89.99 करोड़ थी। इस बढ़ोतरी की वजह से देश में टेली-डेंसिटी के स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है और यह अक्टूबर के अंत तक 73.32 पर पहुँच गया है।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (टीआरएआई) की ओर से जारी किये गये ताजा आँकड़ों के मुताबिक वायरलेस कनेक्शनों में अक्टूबर के दौरान लगभग 49 लाख की वृद्धि हुई। फलस्वरूप अक्टूबर के अंत में देश में वायरलेस कनेक्शनों की संख्या 87.56 करोड़ हो गयी है। सितंबर के अंत में यह 87.06 करोड़ रही थी।
लेकिन इस दौरान वायरलाइन कनेक्शनों की संख्या में तकरीबन 2 लाख की कमी आयी है और यह सितंबर के 292.8 लाख की तुलना में घट कर अक्टूबर के आखिर में 290.8 लाख रह गयी है। 
मोबाइल सेवा देने वाली कंपनियों में भारती एयरटेल पहले स्थान पर बना हुआ है। अक्टूबर के अंत में इसके ग्राहकों की संख्या 19.49 करोड़ है। वोडाफोन के ग्राहकों की संख्या 15.67 करोड़ है और यह दूसरे स्थान पर है। अक्टूबर के अंत में आइडिया सेलुलर 12.72 करोड़ ग्राहकों के साथ तीसरे, रिलायंस 11.67 करोड़ ग्राहकों के साथ चौथे और बीएसएनएल 9.79 करोड़ ग्राहकों के साथ पाँचवें स्थान पर है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2013)