1 जनवरी 2014 से कारें महँगी

अधिकतर ऑटो (Auto) कंपनियाँ नये साल से कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है।  

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) भारत में 1 जनवरी 2014 से अपने सभी मॉडलों में 3% से लेकर 5% तक की बढ़ोतरी करेगी। 

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने भी पहली तारीख से अपने यात्री और व्यावसायिक वाहनों की कीमतों में 2% तक का इजाफा करने का फैसला किया है। 
वॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) भी अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 2.5% की मूल्यवृद्धि करने जा रही है। 
बीएमडब्लू इंडिया (BMW India) अपने बीएमडब्लू और मिनी प्रॉडक्ट रेंज में 7% से 10% तक का इजाफा कर सकती है। 
रिनॉल्ट (Renault) भारत में अपने सभी मॉडल की कीमतों में 2% से लेकर 4% तक की वृद्धि करेगी। 
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी 1 जनवरी से अपने सभी वाहनों की मूल्यवृद्धि करने वाली कंपनियों में शामिल है। इसके अलावा, ह्यूदै (Hyndai) भी कीमतों में वृद्धि करेगी।
गौरतलब है कि कंपनियों ने कच्चे माल की बढ़ती लागत की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2013)