ऑटो क्षेत्र की बिक्री में सुस्ती जारी

ऑटो क्षेत्र में जारी धीमेपन की वजह से दिसंबर में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की बिक्री में साल-दर-साल 5.7% की गिरावट आयी। ऐंजल ब्रोकिंग के ऑटो विश्लेषक यारेश कोठारी के अनुसार, इस गिरावट में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में भारी कमजोरी की अहम भूमिका रही है। कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्द्धा और बिक्री के लिहाज से सुस्त माहौल के कारण यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पर असर पड़ा है। हालाँकि इसकी आंशिक भरपाई ट्रैक्टरों की अनुमान से बेहतर बिक्री की वजह से हुई है।   
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कुल बिक्री दिसंबर 2013 में 42% घटी है। दूसरी ओर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की दिसंबर बिक्री साल-दर-साल 4.4% कम हो गयी। इस पर कोठारी का कहना है कि कंपनी की घरेलू बिक्री मोटे तौर पर हमारे अनुमानों के अनुरूप ही रही है। फोर्ड और रेनां से मिली कड़ी प्रतिस्पर्द्धा की वजह से और डीजल कारों की माँग में कमी के कारण कॉम्पैक्ट और यूटिलिटी वाहनों की श्रेणी की बिक्री में गिरावट जारी रही। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2014)