सस्ते एलपीजी (LPG) सिलेंडरों की संख्या नहीं होगा इजाफा : मोईली (Moily)

पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोईली (Veerappa Moily) ने कहा कि सस्ते एलपीजी सिलेंडरों की संख्या को बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।
उनका कहना है कि देश के 90% एलपीजी सिलेंडरों के ग्राहकों की नौ सिलेंडरों से उनकी जरूरत पूरी हो जाती है। 
गौरतलब है कि गुरुवार को वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने यह संकेत दिये थे कि सरकार सस्ते एलपीजी सिलेंडरों की संख्या नौ से बढ़ा कर 12 कर सकती है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2014)