दिसंबर में महँगाई दर गिर कर 6.16%

महँगाई के मोर्चे पर राहत की खबर है। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई दर लगातार तीन महीनों तक 7% से ऊपर रहने के बाद दिसंबर में इससे नीचे फिसल गयी है।
बीते दिसंबर में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई दर 6.16% रही है। गौरतलब है कि इससे पहले नवंबर 2013 में यह 7.52% तक चली गयी थी। पिछले कई महीनों से इसमें बढ़ोतरी का रुझान था, जो दिसंबर में थमता दिख रहा है। महँगाई दर बीते साल जुलाई में 5.85%, अगस्त में 6.99%, सितंबर में 7.05%, अक्टूबर में 7.24% रही थी। नवंबर 2013 के मुकाबले देखें तो प्याज, अन्य सब्जियों, फलों, चावल आदि की कीमत में नरमी आयी है, जबकि गेहूँ, दाल, आलू, दूध की कीमत में वृद्धि हुई है।  
थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई दर दिसंबर 2012 में 7.31% रही थी। साल-दर-साल के आधार पर देखें तो दिसंबर 2013 में खाद्य पदार्थों की कीमत बढ़ी है, जबकि गैर-खाद्य पदार्थों और निर्मित उत्पादों की कीमत में गिरावट आयी है। पिछले साल दिसंबर की तुलना में इस दौरान दालों, प्याज, चीनी आदि की कीमतों में कमी आयी है, जबकि सब्जियों, फलों, दूध आदि की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2014)