देश में कुल टेलीफोन घनत्व (Teledensity) बढ़ कर 73.69

देश में नवम्बर 2013 के अंत तक टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ कर 91.01 करोड हो गयी।
इसकी वजह से देश में टेलीफोन घनत्व (Teledensity) भी बढ़ कर 73.69 हो गया। अक्टूबर 2013 के अंत में यह 73.32 रहा था। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) की ओर से जारी आँकड़ों के अनुसार, देश के कुल टेलीफोन उपभोक्ताओं में शहरी उपभोक्ताओं का हिस्सा 60.26% से गिर कर 60.06% हो गया। दूसरी ओर इसमें ग्रामीण उपभोक्ताओं का हिस्सा 39.74% से बढ़ कर 39.94% हो गया।
इस दौरान शहरी क्षेत्रों में कुल टेलीफोन घनत्व बढ़ कर 144.28 से 144.46 और ग्रामीण क्षेत्रों में 42.00 से बढ़ कर 42.43 हो गया। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2014)