सीएनजी (CNG) - पीएनजी (PNG) की कीमतों में होगी कटौती

पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोईली (Veerappa Moily) ने सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतों में कटौती की घोषणा की है।
दिल्ली में सीएनजी 15 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 5 रुपये घन मीटर सस्ती हो सकती है।  
वीरप्पा मोईली का कहना है कि सरकार ने सिटी गैस वितरण कंपनी को अब घरेलू स्रोतों से प्राप्त प्राकृतिक गैस की आबंटित मात्रा 80% की जगह 100% करने का निर्णय किया है। ऐसा पेट्रोरसायन, स्टील, और तेलशोधन क्षेत्र के घरेलू प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में कटौती कर के किया जायेगा। 
ऊर्जा क्षेत्र के विषेशज्ञों का मानना है कि सरकार ने यह निर्णय आगामी लोक सभा चुनावों को नजर में रख कर किया है। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2014)