सभी निवेशों के लिए हो एक डीमैट खाताः पी. चिदंबरम (P. Chidambaram)

केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने सभी वित्तीय निवेशों के लिए एक डीमैट खाते (Demat Account) की वकालत की है।
उन्होंने वित्तीय क्षेत्र के सभी नियामकों को इस बारे में प्रयास तेज करने के लिए कहा है। यदि नियामक ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो इससे निवेशकों को काफी लाभ होने की संभावना है। 
वित्तीय स्थायित्व और विकास परिषद (FSDC) की अध्यक्षता करते हुए कल वित्त मंत्री ने कहा कि कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही से आर्थिक विकास की दर के धीमेपन को रोकने में कामयाबी मिली है, लेकिन महँगाई के दबाव और संरचनात्मक बाधाओं जैसे कारकों की वजह से विकास प्रक्रिया बाधित हो रही है। 
उन्होंने कहा कि एफएसडीसी ने भारतीय वित्तीय क्षेत्र के विकास के लिए कई कदम उठाये हैं। साथ ही उन्होंने नियामकों के बीच विभिन्न मसलों को एक तय समय के बीच सुलझाये जाने की जरूरत पर भी जोर दिया। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2014)