उत्पाद शुल्क में कटौती से वाहन कंपनियों ने कीमतें घटायी

देश में कई वाहन कंपनियों ने अपने उत्पादों की कीमतों में कटौती का फैसला किया है। 

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने वाहनों के दाम में 8,502 रुपये से 30,984 रुपये तक की कटौती की है।

ऑल्टो (Alto) ने अपनी गाड़ियों की कीमत 11,784 रुपये घटायी है। 
हुंदई मोटर (Hyndai Motor) ने भी अपने वाहनों के दाम 10,000 रुपये से 1,35,300 रुपये के दायरे में घटाये हैं। 
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने भी अपने यात्री वाहनों की कीमतें 13,000 से लेकर 49,000 रुपये तक घटायी है। कंपनी ने अपनी प्रीमियम एसयूवी रेक्सटन (Rexton) की कीमत में भी 92,000 रुपये तक की कटौती की। 
निसान मोटर्स (Nissan Motors) ने 18 फरवरी से अपने वाहनों की कीमतों में 6% तक की कटौती की है। कंपनी की माइक्रा एक्टिवा (Micra Activa), माइक्रा (Micra), सनी (Sunny), इवालिया (Evalia), टेरैनो (Terrano) और टिएना (Teana) गाड़ियों की कीमतों में 4% से लेकर 6% तक की कटौती हुई है। 
दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपने वाहनों की कीमतों में 2% से 5% तक की कटौती की। इस तरह कंपनी ने अधिकतम 4,500 रुपये तक कीमत घटायी है।
लग्जरी वाहन कंपनियों मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) और ऑडी (Audi) ने भी कीमतें घटायी हैं।
गौरतलब है कि अंतरिम बजट 2014-15 में छोटी कारों पर उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) 12% से घटा कर 8% करने का ऐलान किया था। बड़ी और मँझोली कारों पर उत्पाद शुल्क 30% से घटा कर 20% रखा गया है। वहीं स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) पर शुल्क को 30% से घटा कर 24% किया गया है। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2014)