फेसबुक (Facebook) ने खरीदा वॉट्सऐप (WhatsApp)

विश्व की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook) ने मोबाइल संदेश सेवा वॉट्सऐप (WhatsApp) को खरीदने का ऐलान किया है।  

फेसबुक इस मोबाइल संदेश सेवा को 19 अरब डॉलर में खरीदेगा। 

इस सौदे के तहत वॉट्सऐप की रूपरेखा में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जायेगा और यह फेसबुक के साथ स्वतंत्र रूप से काम करेगा।
गौरतलब है कि इसे अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण माना जा रहा है। 19 अरब डॉलर का यह सौदा कैश और शेयरों में होगा। कंपनी 4 अरब डॉलर की राशि कैश और 12 अरब डॉलर शेयरों के जरिये देगी, जबकि 3 अरब डॉलर की राशि की अदायगी वॉट्सऐप के संस्थापक और कर्मचारियों को रिस्ट्रेक्टिड शेयरों के जरिये की जायेगी। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2014)