एफएमसी (FMC) : शनिवार को एग्री कमोडिटी में कारोबार बंद

एफएमसी (FMC) ने शनिवार को कमोडिटी बाजार बंद रखने का फैसला किया है।

इस तरह अब 1 अप्रैल से शनिवार को एग्री कमोडिटी में भी कारोबार नहीं होगा। एफएमसी के मुताबिक शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार बंद रहने से भारतीय कमोडिटी बाजार के बीच तालमेल बैठाने के लिए यह फैसला लिया गया। हालाँकि कुछ एग्री कमोडिटी में देर रात तक 11:30 बजे तक कारोबार हो सकेगा।  

एफएमसी के मुताबिक नये नियम 1 अप्रैल 2014 से लागू होंगे। गौरतलब है कि अब तक एग्री कमोडिटी बाजार 10 बजे खुलकर शाम 5 बजे बंद हो जाता था।

वायदा आयोग ने सितंबर 2013 से ही शनिवार को नॉन-एग्री कमोडिटीज में कारोबार बंद कर रखा है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2014)