डॉव जोंस में गिरावट, एशियाई बाजारों में लाली

हालांकि ऑटो दिग्गजों को दी जाने वाली राहत योजना से संबंधित विधेयक को सीनेट ने खारिज कर दिया था, लेकिन सरकार द्वारा इन कंपनियों की मदद करने से संबंधित बयान ने सोमवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिकी शेयर बाजारों को कुछ हद तक सहारा दिया।

इस सहायता की घोषणा से बाजार में यह भावना आयी कि ऑटो कंपनियों का दीवालिया होना और इनसे जुड़े लोगों की नौकरियाँ छिनना फिलहाल शायद टल गया है। लेकिन दिन का कारोबार बढ़ते-बढ़ते निवेश मैनेजर बर्नार्ड मैडाफ से जुड़ी कंपनियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी और बाजार एक बार चिंता के भँवर में फँसता नजर आया। सोमवार के कारोबार में डॉव जोंस में 65 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी। एक निवेश योजना के घोटाले से जुड़े होने के आरोप में मैडाफ को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। नाइमेक्स में कच्चे तेल का भाव 1.77 डॉलर गिर कर 44.51 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

मंगलवार की सुबह एशियाई बाजारों में लाली दिख रही है। शंघाई कंपोजिट में 2% से अधिक कमजोरी है। ताइवान वेटेड में करीब 1.5% की गिरावट है। निक्केई, कॉस्पी, हैंग सेंग, जकार्ता कंपोजिट और स्ट्रेट टाइम्स की कमजोरी 1% से कम है।