मार्च में व्यापार घाटा (Trade Deficit) बढ़ कर 10.51 अरब डॉलर

आयात में कटौती की वजह से मार्च 2014 में भारत के व्यापार घाटे (Trade Deficit) में बढ़ोतरी हुई है।

फरवरी 2014 में 8.13 अरब डॉलर के मुकाबले मार्च 2014 में व्यापार घाटा 29% बढ़ कर 10.51 अरब डॉलर हो गया है। 

मार्च में भारत ने 29.58 अरब डॉलर का निर्यात (Export) किया, जबकि फरवरी 2014 में देश का निर्यात 25.68 अरब डॉलर रहा था। इस दौरान भारत का आयात (Import) 40.09 अरब डॉलर रहा है, जो कि पिछले माह 31.81 अरब डॉलर रहा था। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2014)