लगातार निर्यात घटना चिंताजनक : फिक्की (FICCI)

उद्योग संगठन फिक्की (FICCI) ने पिछले दो महीनों से निर्यात में लगातार गिरावट पर चिंता व्यक्त की है।   

फिक्की के महानिदेशक डॉ अरबिंद प्रसाद (Dr Arbind Prasad) ने पिछले दो महीने में निर्यात 3% से अधिक घटने को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि हम 325 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य से चूक गये हैं। विकसित अर्थव्यवस्थाओं विशेष रूप से अमेरिका के नेतृत्व में वैश्विक विकास में सुधार और वैश्विक उत्पादन में विस्तार की उम्मीद है।  

 डॉ प्रसाद के मुताबिक इस साल निर्यात में वृद्धि की उम्मीद है। कारोबारी साल 2012-13 में 190 अरब डॉलर की तुलना में पिछले साल देश का व्यापार घाटा 27% घट कर 138.6 अरब डॉलर रहा है, जो कि सकारात्मक संकेत हैं। आगे चलकर इससे हमारे चालू खाता घाटे (CAD) पर दबाव कम होगा। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2014)