मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में सुधार की जरूरत : फिक्की (FICCI)

उद्योग संगठन फिक्की (FICCI) ने फरवरी महीने में आईआईपी आँकड़ों में गिरावट पर चिंता व्यक्त की है।

फिक्की के महानिदेशक डॉ अरबिंद प्रसाद (Dr Arbind Prasad) के मुताबिक फरवरी 2014 में मैन्युफैक्चरिंग की विकास दर -3.7% की रही है, जो कि अक्टूबर 2011 के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर है। मैन्युफैक्चरिंग में ऐसी तेज गिरावट विकास दर निचले स्तर तक पहुँचने की बातों को गलत ठहराती हैं। उपभोक्ता माँग और निवेश की स्थितियाँ कमजोर बनी हुई हैं, जिससे आगे मैन्युफैक्चरिंग में भी कमजोरी का अनुमान है। 

उत्पादन वृद्धि में पुनर्सुधार (रिवाइवल) के लिए बाजार नियामक क्षेत्र में कुछ सशक्त सुधार किये जाने की आवश्यकता है, जो कि सरकार के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2014)