फिक्की (FICCI) : महँगाई काबू में रखना आगामी सरकार की प्राथमिकता

आज मार्च 2014 के महँगाई दर के आँकड़े जारी किये गये हैं। इस दौरान महँगाई दर बढ़ कर 5.7% दर्ज हुई है।

फलों और सब्जियों की मँहगाई दर में उछाल देखा गया है। खाद्य महँगाई दर बढ़ने से मानसून की प्रसार में दिक्कतें हो सकती हैं। 

उद्योग संगठन फिक्की (FICCI) के अध्यक्ष सिद्धार्थ बिड़ला (Sidharth Birla) के मुताबिक खाद्य महँगाई दर से निपटना आगामी सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए, जब तक कि यह नियंत्रण में ना आ जाये।  

फिक्की के मुताबिक आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत बनाने और कृषि उत्पादकता में सुधार खाद्य महँगाई को काबू में रखने के लिए आवश्यक है। भारतीय रिजर्व बैंक को इस दिशा में कारगर कदम उठाने होंगे क्योंकि औद्योगिक क्षेत्र में विकास के संदर्भ में हम तेजी से पिछड़ रहे हैं। आईआईपी के ताजा आँकड़ों के मुताबिक फरवरी 2014 में मैन्युफैक्चरिंग में 3.7% की गिरावट दर्ज हुई है। औद्योगिक अर्थव्यवस्था में विकास के साथ हमें रोजगार सृजन की दिशा में भी काफी काम करना होगा। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2014)