भारत में सोने की मांग 26% घटी : वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC)

जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में देश में सोने की माँग में कमी दर्ज की गयी है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के मुताबिक जनवरी-मार्च 2014 के दौरान देश में सोने की मांग 26% गिर कर 190.3 टन रही  है, जबकि वर्ष 2013 की पहली तिमाही में देश में सोने की मांग 257.5 टन दर्ज की गयी थी।

जनवरी-मार्च 2014 तिमाही के दौरान गहनों की मांग में लगभग 9% गिरावट आयी है।

गौरतलब है कि सरकार द्वारा आयात शुल्क बढ़ाने और आपूर्ति श्रृंखला में सुधार संबंधी कदमों से सोने की मांग में कमी आयी है। (शेयर मंथन, 20 मई 2014)