चालू खाता घाटा (CAD) घट कर 120 करोड़ डॉलर

देश की अर्थव्यवस्था के लिहाज से सकारात्मक खबर है। व्यापार घाटे में कमी की वजह से चालू खाते घाटे  (Current Account Deficit) में गिरावट आयी है।

जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में देश का चालू खाता घट कर 120 करोड़ डॉलर रहा है, जबकि वित्त वर्ष 2013-14 की तीसरी तिमाही में यह 420 करोड़ डॉलर रहा था। वहीं, पिछले साल की समान अवधि में यह 1,810 करोड़ डॉलर दर्ज हुआ था। वित्त वर्ष 2014 में चालू खाता घाटा जीडीपी का 1.7% रहा। 

गौरतलब है कि साल-दर-साल आधार पर वित्त वर्ष 2014 में देश का व्यापार घाटा 19,750 करोड़ डॉलर से घट कर 14,760 करोड़ डॉलर रहा है। (शेयर मंथन, 27 मई 2014)