रेल (Rail) किरायों में बढ़ोतरी

केंद्र सरकार ने रेल यात्री किराये और मालभाड़े में बढ़ोतरी कर दी है। सभी श्रेणियों के रेल यात्री किराये में 14.2% और मालभाड़े में 6.5% की वृद्धि हुई है। नयी दरें 25 जून 2014 से लागू होंगी।

इस बढ़ोतरी के बारे में रेल मंत्री सदानंद गौड़ा (Sadananda Gowda) का कहना है कि यात्री किराये और मालभाड़े में बढ़ोतरी यूपीए सरकार के समय से प्रस्तावित है। 16 मई को पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसके आदेश जारी कर दिए थे। लेकिन देर शाम को बढ़े हुए यात्री किराये व मालभाड़े को वापस ले लिया गया। यूपीए सरकार के इस आदेश को अब नयी सरकार ने लागू किया गया है।

(शेयर मंथन, 21 जून 2014)