बढ़े हुए किराये में से आधा किराया वापस ले सरकार : पीएचडी चैंबर

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री (PHD Chamber of Commerce & Industry) ने रेलवे किरायों में बढ़ोतरी पर अपना रुख साफ किया है।

पीएचडी चैंबर के अध्यक्ष शरद जयपुरिया (Sharad Jaipuria) ने कहा कि नयी सरकार को रेलवे के यात्री और मालभाड़े किराये को बढ़ाने के निष्कर्षों का विश्लेषण करना चाहिए था और फिर चालू वित्त वर्ष के लिए रेल बजट की प्रस्तुति के समय उपयुक्त कदम उठाने थे।  

ऐसे समय में जब भारतीय उद्योग और जनता पहले से ही महँगाई के दबाव से त्रस्त हैं। रेल यात्री किरायों और मालभाड़े दरों में बढ़ोतरी की घोषणा एक आश्चर्यजनक कदम है। 

पीएचडी चैंबर के अनुसार नयी सरकार द्वारा कल घोषित किये गये किराये में से कम से कम आधे किराये को वापस लेना चाहिए। (शेयर मंथन, 21 जून 2014)