गैस की कीमत नहीं बढ़ेगी तीन महीने

देश में प्राकृतिक गैस की कीमतों में अब तीन महीने तक इजाफा नहीं किया जायेगा। यह फैसला आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में लिया गया है।

गौरतलब है कि सी रंगराजन (C Rangarajan) समिति द्वारा सुझाये गये फॉर्मूले के बाद 1 अप्रैल 2014 से प्राकृतिक गैस की कीमत 4.2 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ कर 8.4 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू होनी थी। 

लेकिन, लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने 24 मार्च 2014 को यह निर्देश जारी किया था कि केंद्र सरकार अपना यह फैसला चुनावी प्रक्रिया पूरी होने तक टाल दे। इस स्थिति में गैस के दाम बढ़ाने का फैसला नयी सरकार के जिम्मे छोड़ दिया गया था। खबर थी कि 1 जुलाई 2014 से नयी गैस कीमतें लागू की जा सकती हैं।

(शेयर मंथन, 25 जून 2014)