साल 2015 में भी टीसीएस (TCS) करेगी अच्छा विकास : साइरस पी. मिस्त्री (Cyrus P. Mistry)

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) 19वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) हुई।

कंपनी के चेयरमैन साइरस पी. मिस्त्री (Cyrus P. Mistry) ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार की वजह से कारोबारी साल 2015 में कंपनी की विकास अच्छी बनी रहेगी। कारोबारी साल 2015 में आईटी उद्योग 8.8% की दर से विकास करेगा। इस दौरान कंपनी की विकास 16% रहने की उम्मीद है। कंपनी के कंसल्टिंग, डिजिटल और इंजीनियरिंग सर्विस क्षेत्र में अच्छी बढ़त रहेगी।

मिस्त्री ने कहा कि अल्टी को खरीदने से फ्रांस में कंपनी का कारोबार बढ़ा है। कंपनी ई-गवर्नेंस परियोजनाओं पर काम कर रही है। 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कल टीसीएस का शेयर भाव 3.85% की बढ़त के साथ 2398.40 रुपये पर बंद हुआ। कल के कारोबार में इससे पहले यह ऊपर की ओर 2404.95 रुपये तक चला गया था। (शेयर मंथन, 28 जून 2014)