बुलेट, हाईस्पीड ट्रेनों का ऐलान

मोदी सरकार के पहले रेल बजट की खासियत हाईस्पीड और बुलेट ट्रेन को प्राथमिकता देना रही है।

रेल मंत्री सदानंद गौड़ा (Sadananda Gowda) ने मुंबई और अहमदाबाद के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन शुरू किये जाने का ऐलान किया। हालाँकि अभी इसके लि सर्वेक्षण किया जायेगा। इस परियोजना के लिए 60 हजार करोड़ रुपये की राशि की माँग की गयी है। 

दूसरी तरफ रेल बजट में देश के 9 रूटों पर 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हाईस्पीड ट्रेनें चलाये जाने की भी घोषणा हुई। ये 9 रूटों में दिल्ली-आगरा, दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-कानपुर, दिल्ली-पठानकोट, कानपुर-नागपुर, मैसूर-बैंगलुरु, चेन्नई-हैदराबाद और नागपुर-बिलासपुर नागपुर-सिकंदराबाद शामिल हैं। इसके साथ ही बजट में चार धाम को भी रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की बात कही गयी। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2014)