बजट से अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद : फिक्की (FICCI)

आज वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitely) ने केंद्रीय बजट 2014-15 संसद में पेश किया।

उद्योग मंडल फिक्की (FICCI) के अध्यक्ष सिद्धार्थ बिड़ला (Sidharth Birla) ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट के जरिये वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पृष्ठभूमि निर्धारित की है। सभी प्रमुख तत्वों का आत्मविश्वास बढ़ाने की दिशा में छोटी और लंबी अवधि दोनों तरह के मिले-जुले कदम उठाये गये हैं। 

फिक्की अध्यक्ष ने कहा कि वित्त मंत्री ने बड़ी ही मुश्किल स्थिति में बजट पेश किया है। ऐसी ढ़ेरो प्रगतिशील घोषणाएँ हैं, जो अगले दो-तीन सालों में विकास बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभायेगी। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2014)