सीसीआई (CCI) : 14 कार कंपनियों पर जुर्माना ठोका

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने वाहन कंपनियों को बड़ा झटका दिया है।

सीसीआई ने प्रतिस्पर्धा एवं व्यापार नियमों के उल्लंघन के आरोप में 14 कार निर्माता कंपनियों पर 2,554 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। कार निर्माता कंपनियों ने बाजार में अपने वर्चस्व का गलत फायदा उठाते हुए कलपुर्जे (स्पेयर पार्ट्स) आपूर्तिकर्त्ताओं और अधिकृत डीलरों के साथ मिल कर एक समझौता किया और खुले बाजार में कलपुर्जे बेचने बंद कर दिये। कंपनियाँ खुले बाजार में इन कलपुर्जों को बेचने के बजाये स्वयं ऊंचे दामों पर इन्हें बेचती रही।  सीसीआई के मुताबिक इसका लगभग 2 करोड़ ग्राहकों पर असर पड़ा। कंपनियों को अब खुले बाजार में कलपुर्जे बेचने का आदेश दिया गया है। सीसीआई ने प्रत्येक कंपनी पर जुर्माना उसकी औसत आय के 2% के अनुसार तय किया है। 

गौरतलब है कि जिन कंपनियों पर जुर्माना लगा है उनमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), एमऐंडएम (M&M), मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz), निसान मोटर्स (Nissan Motors), होंडा (Honda), वॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagon India), फोर्ड मोटर (Ford Motor), स्कोडा (Skoda), टोयोटा किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar), बीएमडब्ल्यू (BMW), फिएट (Fiat), हिंदुस्तान मोटर्स (Hindustan Motors), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और जनरल मोटर्स (General Motors) शामिल हैं।

टाटा मोटर्स पर 1,346 करोड़ रुपये का सबसे अधिक जुर्माना लगाया गया है। मारुति सुजुकी पर 471 करोड़ रुपये और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा पर 292 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2014)