एयर इंडिया (Air India) : 100 रुपये में टिकट की पेशकश

सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया (Air India) ने ग्राहकों के लिए विशेष योजना पेश की है।

इस विशेष योजना के तहत एयर इंडिया सिर्फ 100 रुपये में यात्रियों को टिकट मुहैया करा रही है। इस विशेष योजना के लिए टिकटों की बुकिंग सिर्फ पाँच दिन 27 अगस्त से 31 अगस्त के बीच की जायेगी। टिकटों की बुकिंग सिर्फ एयर इंडिया की वेबसाइट के जरिये ही की जा सकती है। इस विशेष योजना के तहत यात्री 27 अगस्त 2014 से 30 सितंबर 2014 के बीच ही यात्रा कर पायेंगे।

हालाँकि कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि 100 रुपये की टिकट राशि में किसी भी तरह का टैक्स शामिल नहीं है। टिकट बुकिंग के अलावा यात्रियों को अलग से टैक्स भी चुकाना होगा।

गौरतलब है कि 27 अगस्त 2007 को घरेलू एयरलाइन इंडियन एयरलाइंस (Indian Airlines) का एयर इंडिया में विलय किया गया था, जिसे एयर इंडिया आज एयर इंडिया दिवस (Air India Day) के रूप में मना रहा है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2014)