सितंबर 2014 में खुदरा महँगाई (Retail Inflation) अब तक के निचले स्तर पर

सितंबर 2014 में खुदरा महँगाई दर में लगातार दूसरे महीने गिरावट दर्ज हुई है।

सितंबर में खुदरा महँगाई दर घट कर 6.46% रही है, जो वर्ष 2012 में खुदरा महँगाई के आँकड़े जारी किये जाने के बाद अब तक का सबसे निचला स्तर है। 

अगस्त महीने में खुदरा महँगाई दर 7.73% थी। अगस्त की खुदरा महँगाई दर 7.8% से संशोधित होकर 7.73% हो गयी थी। वहीं, सितंबर 2013 में खुदरा महँगाई दर 9.84% दर्ज हुई थी। खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी से खुदरा महँगाई दर में गिरावट आयी है।

माह-दर-माह आधार पर सितंबर में खाद्य महँगाई दर 9.35% से घट कर 7.67% हो गयी है। इस दौरान सब्जियों की महंगाई दर 15.15% से घट कर 8.59% रही। अगस्त 2014 में कोर महँगाई दर 6.9% की तुलना में सितंबर में घट कर 5.9% हो गयी है। सितंबर में ईंधन, बिजली की महँगाई दर 4.15% से घट कर 3.45% रही।

माह-दर-माह आधार पर सितंबर में ग्रामीण इलाकों की महँगाई दर 8.35% से घट कर 6.68% रही, जबकि शहरी इलाकों में महँगाई दर 7.04% से घट कर 6.34% रही। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2014)