अधिग्रहण से नहीं सुधरी रेटिंग, अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) बना रहेगा उदासीन : एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking)

ब्रोकिंग फर्म एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) ने अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) द्वारा अमेरिकी कंपनी के अधिग्रहण की खबर के बाद अरबिंदो फार्मा के शेयर को उदासीन (न्यूट्रल) रेटिंग जारी रखी है। 

अरबिंदो फार्मा की सब्सीडियरी अरबिंदो फार्मा यूएसए ने अमेरिका की न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट निर्माता कंपनी नैट्रॉल इंक (Natrol Inc) और इसकी अन्य संबंधित इकाईयों को खरीद लिया है। नीलामी प्रक्रिया के तहत अरबिंदो ने नैट्रॉल और इसकी परिसंपत्तियों को 13.2 करोड़ डॉलर में अधिकृत किया है। डेलावेयर डिस्ट्रिक्ट के यूएस बैंकरप्टसी कोर्ट द्वारा मंजूरी मिलने के बाद यह खरीद-फरोख्त प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। गौरतलब है कि नैट्रॉल ने अमेरिकी न्यायालय में दिवालिया घोषित किये जाने को लेकर मुकदमा दायर किया है। इस अधिग्रहण के साथ ही अरबिंदो फार्मा खाद्य पदार्थ (न्यूट्राक्यूटिकल) बाजार में प्रवेश कर जायेगा। 

एंजेल ब्रोकिंग के मुताबिक नैट्रॉल पर कुल 7 करोड़ डॉलर का कर्ज है। हालाँकि कंपनी का कर्ज-शेयर अनुपात 1:1 है। इस अधिग्रहण को अभी अमेरिकी न्यायालय और अन्य संवैधानिक मंजूरियाँ मिलना बाकी है। कंपनी प्रबंधन को उम्मीद है कि यह अधिग्रहण दिसंबर 2014 तक पूरा हो जायेगा और कारोबारी साल 2015-16 में इस अधिग्रहण का असर कारोबार पर दिखने लगेगा। इसलिए ब्रोकिंग फर्म ने कारोबारी साल 2015-16 के लिए कंपनी की बिक्री का अनुमान 4.4% और मुनाफे का 5.1% बढ़ा दिया है। कारोबारी साल 2015-16 की बिक्री का अनुमान 13,463 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 14,054 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह ईपीएस का अनुमान 53.5 रुपये से बढ़ा कर 56.3 रुपये कर दिया है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2014)