पावर ग्रिड (Power Grid) के नतीजे अनुमानों के अनुरूप, खरीदारी रेटिंग जारी : मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal)

ब्रोकिंग फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के मुताबिक कारोबारी साल 2014-15 की दूसरी तिमाही में पावर ग्रिड (Power Grid) की आय और एबिटा अनुमानों के अनुरूप रही है।

इस दौरान कंपनी की आय 41.5 अरब रुपये और एबिटा 35.5 अरब रुपये रही है। हालाँकि ब्याज दर और लागत में गिरावट अनुमान से थोड़ी ज्यादा रही। हालाँकि मजबूत अन्य आय ने इसकी भरपाई कर दी।

पावर ग्रिड का मुनाफा भी 12 अरब रुपये पर ब्रोकिंग फर्म के अनुमान के मुताबिक रहा है। इस तिमाही कंपनी का कैपिटलाइजेशन सालाना आधार पर 130% बढ़ कर 47 अरब रुपये रहा है। हालाँकि यह ब्रोकिंग फर्म के अनुमान से कम है। कंपनी का पूँजीगत व्यय (कैपेक्स) 48.6 अरब रुपये पर सपाट रहा है।

ब्रोकिंग फर्म ने कारोबारी साल 2014-15 के लिए पावर ग्रिड का पूँजी सृजन 240 अरब रुपये और पूँजीगत व्यय 225 अरब रुपये होने का अनुमान लगाया है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक कारोबारी साल 2014-15 में कंपनी का मुनाफा 51 अरब रुपये और 2015-16 में 60 अरब रुपये हो सकता है। कंपनी का शेयर कारोबारी साल 2015-16 के 12.8 पीई और 1.9 बुक वैल्यू पर है। फर्म ने 169 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ कंपनी के शेयर की खरीदारी रेटिंग जारी रखी है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2014)