अक्टूबर 2014 में महँगाई (Inflation) दर पाँच साल के निचले स्तर पर

सरकार ने अक्टूबर 2014 महीने के महँगाई (Inflation) दर के आँकड़े पेश कर दिये हैं।

इस दौरान महँगाई दर पाँच साल के निचले स्तर पर रही है।

अक्टूबर 2014 में महँगाई दर घट कर 1.77% रही है, जो सितंबर 2014 में 2.38% दर्ज की गयी थी। महँगाई दर में यह गिरावट खाद्य और ईंधन कीमतों में कटौती की वजह से हुई है।

पिछले महीने के मुकाबले आवश्यक (प्राइमरी) वस्तुओं की महँगाई दर 2.18% से घट कर 1.43% हो गयी है। मई 2014 से ही खाद्य महँगाई दर में गिरावट जारी है। मैन्युफैक्चरिंग उत्पाद की महँगाई दर 2.84% से घट कर 2.43% पर आ गयी है।

अक्टूबर 2014 में ईंधन समूह की महँगाई दर 1.33% से घट कर 0.43% पर रही है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2014)