ग्लैक्सो फार्मा (Glaxo Pharma) के नतीजे अनुमान से बेहतर, शेयर में उदासीन बने रहने की सलाह : एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking)

ब्रोकिंग फर्म एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) के मुताबिक कैलेंडर वर्ष 2014 की तीसरी तिमाही मेंग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स (Glaxosmithkline Pharmaceuticals) के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं।

इस दौरान कंपनी की आय सालाना आधार पर 19% बढ़ कर 739 करोड़ रुपये रही है, जो ब्रोकिंग फर्म के अनुमान से बेहतर है। सालाना आधार पर कंपनी का सकल मार्जिन 220 अंक घट कर 53.5% रहा है। हालाँकि सालाना आधार पर कर्मचारी लागत 4.6% और अन्य खर्चें 2.7% बढ़े हैं।

ब्रोकिंग फर्म के अनुमान के मुताबिक ऑपरेटिंग मार्जिन 387 अंक सुधर कर 21.3% पर रहा है। साल-दर-साल 42.2% के उच्च कर खर्च के बावजूद कंपनी का मुनाफा 27.5% बढ़ कर 128.7 करोड़ रुपये रहा है, जो ब्रोकिंग फर्म के अनुमान से ज्यादा है। कंपनी का बही-खाता 2,000 करोड़ रुपये के नकद के साथ काफी मजबूत है, जिसका इस्तेमाल भविष्य में होने वाले अधिग्रहणों और उच्च लाभांश भुगतानों में किया जा सकता है।

ब्रोकिंग फर्म को कैलेंडर वर्ष 2013-2015 के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 6.0% सीएजीआर बढ़ कर 2,853 करोड़ रुपये और ईपीएस मात्र 0.4% सीएजीआर बढ़ कर 59.4 रुपये रहने का अनुमान है। मौजूदा स्तरों पर कंपनी का शेयर कैलेंडर वर्ष 2014 की अनुमानित मुनाफे 51.2 पीई और 2015 की अनुमानित मुनाफे 47.0 पीई पर है। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के शेयर में उदासीन बने रहने की सलाह दी है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2014)