ज्यादा कर भुगतान से अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) का मुनाफा प्रभावित : एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking)

ब्रोकिंग फर्म एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) के मुताबिक अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के कारोबारी साल 2014-15 की दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं।

हालाँकि ज्यादा कर भुगतान से कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है। सालाना आधार पर कंपनी की आय 26% बढ़ कर 3,218 करोड़ रुपये रही है। इस दौरान एमएचसीवी श्रेणी में सुधार की वजह से कंपनी की बिक्री 11% बढ़ी है, जबकि एलसीवी श्रेणी की बिक्री सपाट बनी रही। एमएचसीवी के बढ़ोतरी अनुपात से कंपनी की शुद्ध प्राप्ति (रिलाइजेशन) 14% बढ़ी है। एबिटा मार्जिन 510 अंक सुधर कर 7.3% पर रहा है, जो ब्रोकिंग फर्म के अनुमान से थोड़ा कम है। उच्च कराधान की वजह से कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 12 करोड़ रुपये रहा है, जो ब्रोकिंग फर्म के अनुमान से कम है।

ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक कारोबारी साल 2014-15 की पहली छमाही में सभी एमएचसीवी की बिक्री में एक बार फिर से उछाल आया है। खनन क्षेत्र में सुधार से परियोजनाओं के बहाली की उम्मीदों से जहाज चालकों के सेंटीमेंट में सुधार हुआ है। एंजेल ब्रोकिंग को एमएचसीवी श्रेणी की बिक्री में सुधार की उम्मीद है और कारोबारी साल 2013-14 से 2015-16 के दौरान इसमें शानदार वृद्धि का अनुमान है। एमएचसीवी की बिक्री का अनुपात कारोबारी साल 2013-14 में 75% से बढ़ कर 2015-16 में 82% होने का अनुमान है। 

ब्रोकिंग फर्म ने कारोबारी साल 2014-15 की पहली छमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन 6% से सुधर कर कारोबारी साल 2015-16 में 10.2% होने का अनुमान लगाया है। ब्रोकिंग फर्म ने एमएचसीवी की बिक्री में सुधार की संभावनाओं और मुनाफे की वजह से कारोबारी साल 2014-15/2015-16 के दौरान आय का अनुमान बढ़ा दिया है। एंजेल ब्रोकिंग ने 55 रुपये के संशोधित लक्ष्य भाव के साथ कंपनी के शेयर को जमा करने की सलाह दी है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2014)